OUR MISSION

Our Every single step or work which we do to fulfill our Vision to achieve better future. That we do and  will always be doing under our TWO MOST IMPORTANT MISSION named as

1. HARIT BHAVISYA- prakriti ka mujhe aamantran

2. ROSHANDAAN- taaki Lau jalti rahe



1. GREEN FUTURE
Green Future- Nature's Call to I. is our Mission to work for the betterment of the Environment. As the name reflects, this mission talks about Individual Level of serving to the environment and saving it at the individual level.

All the projects which are undertaken this mission and in future will be taken, All will talk about individual level efforts.

Every step and every project which we takes under this mission, is always designed to change the invidvidual level first then other.


2. ROSHANDAAN- TAAKI LAU JALTI RAHE



Roshandaan is a Mission which includes Our all the activities which we do towards Humanity.
Helpin needy and giving proper and right support to them who are in need is the main aim of this mission.

Each and every single step which we do for humanity for example, helping poor, educating a child etc...all comes under Roshandaan.

Roshandaan is the reflection of Parwaaz i.e. We, As Roshandaan always keeps a house bright. We also trying to keep humanity alive with our efforts and trying to give needy what they dont have...bt its necessary to live and love.




हिंदी में पढिये 

हरित भविष्य- प्रकृति का मुझे आमंत्रण, पर्यावरण के लिए किये जानेवाले हर कार्य का नाम है। इस प्रकल्प के अन्तर्गत हम पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्तित्वा स्तर पर हो सकने वाले प्रयासों कि बात  हैं।

इस प्रकल्प के अंतर्गत किया जानेवाला हर कार्य व योजना व्यक्तित्वा स्तर पर पर्यावरण को बचाने की बात करते हैं 
क्योंकि पर्यावरण की समस्या का हल चर्चाओं या राल्लियों से ही भर नहीं होगा। हमें हर एक व्यक्ति को जागरूक होना होगा की पर्यावरण का संकट दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है 

इसीलिए ये जरुरी है की व्यक्तित्वा स्तर  पर पर्यावरण को बचाने  के लिए अपनी व्यक्तिगत बुरी आदतों में  सुधार  किये जाने चाहिए।





2.  रोशनदान- ताकि लौ जलती रहे 

इस प्रकल्प के अंतर्गत हम हर वो कार्य करते हैं जो किसी भी तरह से जरूरतमंदों की सहायता कर सके।  
इस प्रकल्प के अंतर्गत हर वो कदम शामिल है जो हम मानवता की भलाई के लिए किये जानेवाले कार्यों  लिए उठाये जाते हैं।

गरीबों को खाना देना। अशिक्षित को शिक्षा देना। और हर वो सहयोग जो हमसे संभव है और मानवता के हित मैं हैं। वो सब रोशनदान के अंतर्गत करते हैं।

यहाँ रोशनदान, हमारा प्रतिबिम्ब है। जिस तरह एक रोशनदान पुरे घर को जगमगाए रहते है उसी तरह हम भी अपने कामो से मानवता की लौ को जला कर रखना चाहते हैं।








No comments:

Post a Comment